झारखंड में क्यों डोभा बन रहा है मौत का कुआँ ?
डोभा बनाने में क्या गड़बड़ी हो गई ? द्वारा डा. नितीश प्रियदर्शी भूवैज्ञानिक झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल डोभा निर्माण योजना ( तालाबनुमा छोटी संरचना ) अब राज्य के लोगों के लिए ‘ मौत का कुआं ’ साबित हो रही है। राज्य में जल संचयन और जल संरक्षण के उद्देश्य से राज्यभर में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च कर 1.77 लाख से ज्यादा डोभे का निर्माण कराया गया है। डोभा निर्माण से दो फायदे तो निश्चित है पहला तो ये की बरसात का पानी जो पहले बह के निकल जाता था इस डोभा के निर्माण से कुछ हद तक रुकेगा और दूसरा की भूमिगत जल रिचार्ज होगा जिसकी अभी बहुत जरुरत है। झारखंड में सरकार ने राज्यभर में बरसात का पानी जमा करने के लिए पिछले दो महीने में पौने दो लाख डोभे का निर्माण करवाया है। इसका उद्देश्य गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में जमा करने का है , लेकिन इस पहली बरसात में ही ये डोभे जानलेवा साबित हो रहे हैं। आखिर डोभा बनाने में क्या गड़बड़ी हो गई जिसके चलते इतने ब...