क्या है समुद्र के नीचे लेमुरिया महाद्वीप का रहस्य?

क्या है समुद्र के नीचे लेमुरिया महाद्वीप का रहस्य ? क्या बदलते तापमान ने इन्हे डुबाया ? झारखण्ड की मुंडा जाती भी शायद इसी महाद्वीप से होते हुए भारत पहुँची। द्वारा डा। नितीश प्रियदर्शी आज सारे विश्व के वैज्ञानिक इस बात पर सहमत हैं की आने वाले समय में पृथ्वी पर कई विनाशकारी बदलाव होंगे। कारन है ग्लोबल वार्मिंग । कई छोटे द्वीप समुद्र में समां जायंगे । कहीं सूखे की मार होगी तो कहीं अतिवृष्टि । कई नए जगह भूकंप प्रभावित होंगे जो पहले नही थे । यानि विनाश का एक नया रूप सामने आएगा। कुछ खोजकर्ता इस बात का दावा कर रहें हैं की माया सभ्यता के कैलेंडर मे इस बात का जिक्र है की सन २०१२, २१ दिसम्बर को पृथ्वी का विनाश हो जाएगा।ऐसी बात नही हे की आने वाले समय में ही विनाश होगा । विनाश अगर होगा भी तो अचानक नही । विनाश की प्रक्रिया धीरे धीरे होती है जैसे पहले हुई थी । जब से पृथ्वी बनी है विनाश के कई चरण हुए है जब कई प्रजातियाँ विलुप्त हुई तथा नई आई हैं। विश्व के सभी जातिओं एवं धर्मो में प्राचीन महाप्रलय का उल्लेख मिलता है । केवल धर्मं ही नही भूवैज्ञानिक साक्ष्य भी पृथ्वी पर कई प्राचीन विनाशकारी हलचल को दर्श...