आसमानी बिजली से कैसे बचा जाये?
बिजली गिरने से हर साल कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। द्वारा डा. नितीश प्रियदर्शी भूवैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद। राँची । भारत में पिछले कुछ वर्षों से मौसम लगातार बदल रहा है जिसके चलते आंधी तूफ़ान तथा आसमान से बिजली गिरने की खबर आ रही है। बिजली गिरने से हर साल कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस वर्ष भी आसमानी बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की असामायिक मृत्यु हुई खासकर बिहार , झारखण्ड , ओड़िसा , मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों में। २०१६ में बिजली गिरने से बिहार , झारखंड और मध्यप्रदेश में करीब १०० से ऊपर लोगों की मौत हो गई , जबकि 24 लोग घायल हुए। इस प्राकतिक आपदा में 13 पशुओं की भी मौत हुई। बिहार के पटना , नालंदा , पूर्णिया , भोजपुर , रोहतास , बक्सर और औरंगाबाद में आसमानी बिजली इंसानों पर कहर बनकर टूटी । झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई। लोगों में जागरूकता की कमी से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। आइये ये जानने की कोशिश करें की जब आसमान में कस के बिजली चमक रही हो तो क्या करना चाहिए।...