Posts

Showing posts from January, 2011

मकर संक्रांति - वैज्ञानिक विवेचना .

Image
माया सभ्यता भी मनाती थी मकर संक्रांति द्वारा डॉ. नितीश प्रियदर्शी पूरा उत्तर भारत ठण्ड की चपेट में है I वैज्ञानिकों का मानना है की इस ठण्ड से निजात १४ जनवरी यानि मकर संक्रांति के बाद से ही मिल पायेगा I आखिर ऐसा क्यों? ऐसा माना जाता है की सूर्य १४ जनवरी से मकर राशी में प्रवेश करता है, यानि वह उत्तर की तरफ बढ़ेगा जिससे धीरे धीरे सूर्य की रौशनी पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध पर सीधी पडने लगेगी I इसकी वजह से उत्तरी गोलार्ध में गर्मी का मौसम शुरू हो जायेगा तथा ठण्ड धीरे धीरे कम होने लगेगी I पृथ्वी की कक्षा लगभग २३.५ अंश उत्तर-दक्षिण में झुकी हुई है I इसे क्रांति कहते हैं I पृथ्वी जब अपनी कक्षा पर उत्तर की ओर खिसकने लागतो है तो सूर्य दक्षिण की तरफ खिसकता नजर आता है I इसके विपरीत पृथ्वी जब दक्षिण की ओर खिसकती है तो सूर्य उत्तर की ओर खिसकता नजर आता है I यह सूर्य की उत्तरायण और दक्षिणायन स्तिथि के अनुसार माना जाता है I इसका अर्थ यह हुआ की जब सूर्य उत्तर की ओर चलता है तो उत्तरायण, तथा जब दक्षिण की ओर चलता है तो दक्षिणायन माना जाता है I २१ मार्च को सूर्य विषुवत रेखा के ऊपर रहता है और इस तिथि को दिन- रा...

Possibilities of Petroleum in Bhagalpur district in Bihar State of India.

Image
Deep well emits gas in Bhagalpur. by Dr. Nitish Priyadarshi A borewell that started giving out inflammable gas on Christmas Eve has now become a community chullah (earthy stove) at Darpur village in Bhagalpur district in Bihar state of India. Villagers from surrounding areas have made a mud chullah over the mouth of the borewell to cook food and warm themselves up in chilly weather. Such incidents were reported earlier too from various parts of North India including that of Jharkhand state, where catching fire in water of deep wells especially in coal fields area were seen. The areas were so called emission of inflammable gas is taking place lies in Ganga Basin. Several drilling works has been carried out to explore the possibilities of Hydro carbons in Ganga Basin by different Government organizations of India. According to the reports, the hydrocarbon potential Ganga Basin is till in the stage of preemptive prognostication despite drilling 12 wells. Vast area to be covered with seism...